बिजनौर, अक्टूबर 9 -- नेहरू स्टेडियम बिजनौर में चल रही तीन दिवसीय 69वीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने प्रतिभा का जलवा बिखेरा। सीनियर बालक वर्ग में लंबी कूद में आरजेपी के प्रियांशु प्रथम और जीआईसी मनकुआं के प्रिंस कुमार द्वितीय सेंट पॉल मंडावर के देव तृतीय स्थान पर रहे। गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक जय करन यादव, संयोजक एवं प्रधानाचार्य आरजेपी कैप्टन बिशनलाल संयोजिका केपीएस प्रधानाचार्य संगीता गुप्ता जिला क्रीड़ा सचिव प्रभात कुमार की देखरेख में खेलकूद प्रतियोगिा आरंभ हुई। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरन यादव ,डॉ निशांत यादव एवं सुभाष चंद्र, राकेश कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता की व्यवस्था का जायजा लिया। सीनियर बालिका वर्ग में ऊंची कूद में आरजेपी से प्रियांशु प्...