कोटद्वार, फरवरी 23 -- उत्तरी झंडीचौड़ स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। म्यूजिकल चेयर में अनुराग प्रथम, सोनिया द्वितीय व सोहैल तृतीय रहे। वॉलीवाल में प्रबन्धन विभाग प्रथम व फार्मेसी विभाग द्वितीय स्थान पर रहा। लड़कियों की लम्बी कूद में प्राची प्रथम, अनामिका द्वितीय व श्रद्धा तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की लम्बी कूद में उदय प्रथम, आदित्य भूषण द्वितीय व मोहित बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। समापन अवसर में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो पीएस राणा ने मुख्य अतिथि स्वामी विश्वपाल जयंत व मेजर डा वीरपाल विद्यालंकार को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। प्रतिकुलपति ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। यह न केवल नीरसता को दूर कर मनोरंज...