उन्नाव, दिसम्बर 13 -- उन्नाव। शहर के पड़री रोड़ स्थित स्कूल में एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। जिसमें लंबी कूद में कन्हैया राजपूत व आराध्या सोनी ने बाजी मारी। इसके अलावा अन्य खेलो में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। शहर के पड़री रोड़ स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में शनिवार को एक दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन आनंद आहूजा ,रोमा आहूजा और डीसीए के अध्यक्ष संजय राठी ने दीप जलाकर किया। 200 मीटर दौड़ में कार्तिक ने बाजी मारी। जबकि अंशू दूसरे स्थान पर रहे। वहीं अभिनव पाल 100 मीटर दौड़ में विजयी रहे और अंकुश दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य निधि शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी...