प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 31 -- कुंडा, संवाददाता। कुंडा के जिरगापुर चौंसा गांव में आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें आकाश पहले स्थान पर रहे। जिरगापुर में आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें आकाश प्रजापति पहले, राज सरोज दूसरे, जसवंत सरोज तीसरे स्थान पर रहे। शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को गांव के बीडीसी दीपक यादव ने पुरस्कृत किया। आकाश को साइकिल, राज सरोज को घड़ी, जसवंत सरोज को बैडमिंटन दिया। इस मौके पर महताब अहमद, राजू मिश्रा, राम बहादुर पाल, रामफल (गोलई) यादव, दूधनाथ सरोज, भैयाराम यादव, सूर्या सरोज, हरकेश यादव, मदन यादव, आशीष यादव, जसपाल, हरिश्चन्द, ज्ञानू मिश्रा, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...