पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ उदय कुमार सिंह से छात्र-छात्राओं ने मुलाकात कर पीजी,यूजी और बीएड के छात्र छात्राओं का पेंडिंग परीक्षा परिणाम व अंक पत्र निर्गत करवाने के साथ प्रोविजनल सर्टिफिकेट व मूल प्रमाण पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया है। पूर्णिया कॉलेज सत्र 2024 -26 के छात्र शुभम कुमार ने बताया कि पूर्णिया कॉलेज से पीजी सेकेंड सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा उत्तीर्ण किये है लेकिन मेरा अंक पत्र पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा निर्गत नहीं किया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में छात्र छात्राओं की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। पूर्णिया कॉलेज सत्र 2024 -26 के कई छात्र-छात्राएं अंकपत्र के लिए भट...