फरीदाबाद, अप्रैल 10 -- फरीदाबाद। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में रात्रि विश्राम, फसलों की खरीद की प्रगति और समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक के बाद उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को मंडियों में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। फसल की समय पर तौल, पारदर्शी भुगतान प्रक्रिया और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे किसानों को मंडियों में लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सरकार किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि मंडियों में सुचारू कार्य हो। समाधान शिविरों को लेकर उपायुक्त ने कह...