मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता किसी का तीन महीने पहले के पांच दिन का तो कई का एक साल पहले के एक महीने का वेतन लटका है। लंबित वेतन को लेकर लगे शिविर में शिक्षकों के आए आवेदन से ये मामले सामने आए हैं। शिक्षा भवन में लगा तीन दिवसीय शिविर रविवार को समाप्त हो गया। इस दौरान लंबित वेतन के 800 से अधिक आवेदन आए। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि इन सभी आवेदन की अब स्क्रूटनी की जाएगी। किस तरह का वेतन लंबित है और इसके पीछे का क्या कारण है इसका पता लगाया जाएगा। जिन शिक्षकों ने आवेदन दिया है, उसमें 60 फीसदी से अधिक ने सितंबर महीने के लंबित वेतन के भुगतान की मांग की है। इसके अलावा दर्जनों ऐसे भी हैं जिनका स्थानांतरण के कारण पांच-छह दिन का वेतन अब तक लंबित है। कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जिनका 2024 का भी वेतन लंबित है। नियोजित से विश...