रुडकी, मई 29 -- आगामी कांवड़ मेले, त्योहारों को लेकर बुधवार की रात एसपी देहात ने अपने कार्यालय पर सीओ और थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इसमें कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और लंबित अपराधों की निस्तारण के संबंध में चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए हैं। बैठक में एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने देहात क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना और लंबित अपराधों की निस्तारण के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। निर्देश दिए कि काफी समय से विवेचना लंबित पड़ी हुई है उनका जल्द निस्तारण किया जाना चाहिए। ऐसे आपराधिक प्रकरण जो हरिद्वार जनपद से बाहर के न्यायालयों में विचाराधीन हैं, उनके शीघ्र निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। लंबे समय से थानों में जमा लावारिस मालों के शीघ्र निस्त...