बदायूं, जनवरी 30 -- एसपी देहात केके सरोज ने कोतवाली बिसौली में बैठक की। बैठक में कोतवाली बिसौली, वजीरगंज और फैजगंज बेहटा के संबंधित विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही लंबित विवेचनाओं के कारणों की समीक्षा की गई और विवेचकों को निर्देश दिये किवे निष्पक्ष रूप से विवेचना करें और निर्धारित समय सीमा में विधिक व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। शिकायती पत्रों के त्वरित निस्तारण, भूमि विवादों के समाधान, चौराहों पर चेकिंग, अवैध शराब व शस्त्रों के खिलाफ कार्रवाई आदि मामलों पर भी निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...