पिथौरागढ़, जुलाई 8 -- पिथौरागढ़। सीमांत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लंबित वादों के निस्तारण को लेकर 90 दिनों तक अभियान चलाएगा। विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने बताया कि इस अभियान का नाम राष्ट्र के लिए अभियान रखा गया है। यह अभियान जनपद न्यायालय के समस्त न्यायालयों में लंबित मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाने व न्यायालय में लम्बित वादों का निःशुल्क निस्तारण करने के लिए चलाया जा रहा है। बताया कि जिनके वैवाहिक वाद, मोटर दुर्घटना मुआवजा, घरेलू हिंसा, चेक, वाणिज्यिक लेनदेन, सर्विस, फौजदारी के शमनीय मामले, उपभोक्ता वाद, ऋण वसूली, बंटवारा, बेदखली, भूमि अधिग्रहण व अन्य सुसंगत दीवानी मामले लंबित हैं वह आगामी 31 जुलाई तक संबंधित न्यायालय को सूचित कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...