प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज। राजस्व वादों के लंबित मामलों पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्षा ने गुरुवार को फाइलें तलब की हैं। बुधवार को बैठक में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पांच, तीन और एक साल से लंबित मामलों को चिह्नित कर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। संगम सभागार में हुई बैठक में निर्देश दिया कि जो भी शिकायतें आती हैं, उनकी जांच कराएं। एक ही मामले में लेखपालों की जांच की रिपोर्ट अलग अलग होने पर एसडीएम को ऐसे लेखपालों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं, जिनकी आख्या गलत है। इन पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कोर्ट केस के मामलों को भी निस्तारित करने के लिए कहा है। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि ऑनलाइन पोर्टल पर जो मामले दर्ज किए जाते हैं, उनकी फीडिंग और ऑफलाइन रिपोर्ट में अंतर नहीं होना चाहिए। जिससे समस्...