गिरडीह, सितम्बर 19 -- गिरिडीह। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, बिरसा हरित ग्राम, अबुआ आवास सहित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करें और लोगों को इसका लाभ दें। मनरेगा में वैसी योजनाएं जो वर्षों से लंबित हैं उन्हें अविलंब पूर्ण कराने, मानव दिवस सृजन में प्रगति, शत-प्रतिशत जियो टैगिंग, पोटो हो खेल मैदान सहित अन्य योजना को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी लंबित आवास के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। किस्तों का भुगतान भी समय पर करें। कोई भी योग्य लाभुक इन योजनाओं से वंचित न रहे। सभी बीडीओ को लंबित योजनाओं में अगले एक हफ्ते के अंदर प्रगति लाने का सख्त ...