गढ़वा, फरवरी 27 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने भवनाथपुर और केतार प्रखंड कर्मियों के साथ गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में मनरेगा, पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में एसडीओ ने विभिन्न स्वीकृत, लंबित और पूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही साथ लंबित योजनाओं समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। एसडीओ ने कर्मियों से कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का सीधा लाभ लाभुकों को पहुंचना चाहिए। अगर इसमें लापरवाही सामने आएगी तो कर्मियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। इसलिए सभी कर्मी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं के क्रियान्...