गाजीपुर, जुलाई 31 -- सैदपुर। राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत न्यायालयों में लंबित मुकदमों का सम्बन्धित न्यायालय में पक्षकार के साथ उपस्थित होकर आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण कराया जा सकता है। सैदपुर तहसील परिसर में जानकारी देते हुए पीएलवी रणजीत कुशवाहा ने बताया कि उक्त अभियान के तहत न्यायालयों में लंबित मुकदमों का सम्बन्धित न्यायालय में पक्षकार के साथ उपस्थित होकर आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण कराया जा सकता है। इस क्रम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिले के सभी न्यायालय और तहसीलों पर स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि आम जन के द्वारा अपने मुकदमे का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...