औरंगाबाद, मई 9 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधान सहायकों की मासिक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित हुई। इसमें उनके कार्यो की समीक्षा की गई तथा दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सभी प्रधान सहायकों को कार्य करने की शैली को बेहद सरलता पूर्वक समझाया तथा अपने कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिए। सीडब्ल्यूजेसी/ एमजेसी, डीसी विपत्र उपयोगिता प्रमाण पत्र, लोकायुक्त से संबंधित मामला, जिला आपदा प्रबंधन से संबंधित मामले, लोक शिकायत, लोकसभा एवं विधान सभा से संबंधित प्रश्न, पेंशन एवं सेवांत लाभ, सामाजिक सुरक्षा आदि की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिस कार्यालय में सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी संबंधित लंबित मामलों की संख्या अधिक पाई, उसके प्रधान सहायक को फटकार लगाते हुए इस...