गढ़वा, सितम्बर 10 -- डंडई, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से मंगलवार को थाना का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाने में दर्ज सभी लंबित मामलों की गहनता पूर्वक समीक्षा की। एक-एक कांड की प्रगति की जानकारी ली गई और त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंबित मामलों का समय पर निपटारा न केवल पीड़ितों को न्याय दिलाएगा बल्कि अपराध नियंत्रण में भी मददगार साबित होगा। उन्होंने कार्रवाई में तेजी लाने और थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। थाना का निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक व एसडीपीओ लवाही कला गांव पहुंचे। वहां भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर और दो लाख रुपये के इनामी नक्सली राजू भु...