औरंगाबाद, जून 2 -- मदनपुर थाना परिसर में सोमवार को सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में देव, सलैया, ढ़िबरा और मदनपुर थानों के थानाध्यक्ष शामिल हुए। सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर चौधरी ने सभी थानों में अपराध नियंत्रण के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने थानाध्यक्षों को लंबित मामलों के त्वरित निपटारे, अपराधियों की धर पकड़, वारंटियों को नोटिस तामिला करने और केसों के निष्पादन में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, दिन और रात की गश्त बढ़ाने के लिए भी कहा गया। संगोष्ठी में देव थानाध्यक्ष सौरव कुमार शाह, सलैया थानाध्यक्ष कन्हाई शर्मा और ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...