मिर्जापुर, नवम्बर 20 -- हलिया। सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह गुरुवार हलिया थाने का निरीक्षण किए। लंबित मामलों के निस्तारण कराने के लिए थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए। कहाकि थाना परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अपराधिक रजिस्टर, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रों तथा उनके रख रखाव को देखा। मिशन शक्ति रजिस्टर का भी अवलोकन किए। मिशन शक्ति प्रभारी रमाशंकर से जानकारी ली। सीओ ने थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव से अपराधिक मुकदमों सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि थाने का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में सब कुछ ठीक पाया गया है। कुछ कमियां मिली हैं। उन्हें दूर करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसआई अच्छेलाल यादव, शिवजी यादव, सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल...