गंगापार, दिसम्बर 30 -- कौंधियारा, हिंस। कौंधियारा सीएचसी परिसर में मंगलवार को आशा कार्यकत्रियों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मानदेय बढ़ोतरी और बकाया भुगतान की मांग उठाई। प्रदर्शनकारी कार्यकत्रियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा। धरने को संबोधित करते हुए आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, प्रसव पूर्व व पश्चात सेवाएं, परिवार नियोजन, बच्चों के पोषण और सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रहती है। इसके बावजूद उन्हें न तो सम्मानजनक मानदेय मिलता है और न ही समय पर भुगतान किया जाता है। कार्यकत्रियों ने बताया कि वर्तमान में उन्हें ...