सिमडेगा, अगस्त 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने गुरुवार को सप्ताहिक जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्या सुनी। साथ ही समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया। जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, लंबित मानदेय भुगतान, मकान के ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट विद्युत तार को हटाने, धमकी देकर अवैध रूप से धन की मांग, जमा वृद्धि अंतर्गत राशि की वापसी, अंचल कार्यालय से एनसीएल प्रमाण पत्र जारी कराने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।इसके अलावे आंगनबाड़ी सेविका चयन प्रक्रिया में अनियमित्ता बरते जाने, पति के इलाज में हुए खर्च की माफी, दाखिल-खारिज और बिजली बिल माफी को लेकर भी लोगों ने शिकायत दर्ज की। डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर जांच कर श...