चाईबासा, दिसम्बर 5 -- गुवा, संवाददाता। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन की ओर से मजदूरों के साथ एक विशेष बैठक हुई। बैठक की शुरुआत देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद यूनियन पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूती देने पर जोर देते हुए मजदूरों से एकजुट रहने की अपील की। साथ ही संघ में नए सदस्यों को शामिल किया गया, जिससे संगठनात्मक ढांचा मजबूत हो सके। बैठक में गुवा सेल प्रबंधन के वर्षों से लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई और इन्हें लेकर एक ठोस रणनीति तैयार की गई। यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने कहा कि बरसों से अटकी मांगों पर प्रबंधन से जल्द बातचीत की जाएगी। यदि प्रबंधन सहमति नहीं जताता है तो चरणबद्ध रूप से आंदोलन तेज किया जाएगा और स्थिति बिगड़ने पर सेल का डिस्पैच पूरी तरह रोकते हुए च...