औरैया, नवम्बर 15 -- औरैया, संवाददाता। लंबे समय से लंबित मांगों के समाधान न होने पर शनिवार को औरैया तहसील में लेखपालों ने धरना देकर अपना आक्रोश जताया। लेखपालों का कहना था कि नौ वर्षों बीत जाने के बावजूद उनकी मूलभूत मांगों पर कार्रवाई न होना पूर्णत: अन्यायपूर्ण है। धरने में शामिल लेखपालों ने बताया कि वर्षो से शैक्षणिक योग्यता संशोधन, पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति दूर करने, मृतक आश्रित लेखपालों की पेंशन समस्या, राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन जैसी कई महत्वपूर्ण मांगें शासन स्तर पर सहमति बनने के बावजूद अब तक लंबित पड़ी हैं। इसके कारण लेखपालों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब तीन हजार लेखपाल आज भी अपने परिवारों से पाँच सौ से एक हजार किलोमीटर दूर तैनाती पर काम करने को मजबूर है...