भागलपुर, दिसम्बर 4 -- सुल्तानगंज।प्रखंड के करीब दो दर्जनों से अधिक नियमित शिक्षकों का बकाया राशि का भुगतान हेतु विपत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय में विगत 8 माह से लंबित पड़ा है। इस संबंध में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की विपत्र के भुगतान हेतु संबंधित पदाधिकारी से दर्जनों बार संपर्क किया गया। शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन तो मिलता रहा। परंतु अब तक भुगतान नहीं हो पाया । फलस्वरूप शिक्षकों में काफी आक्रोश है। इस संबंध में विधायक ललित नारायण मंडल ने जिला पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी शीघ्र भुगतान करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया, बावजूद अभी तक मामला लंबित है। उन्होंने बताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं किया जाता है, तो धरना का कार्यक्रम जिला कार्या...