हाथरस, मई 15 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड ने महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदकों की सुगमता के दृष्टिगत महिला जन सुनवाई और समीक्षा बैठक तहसील सदर में की। बैठक के दौरान 07 घरेलू हिंसा, 01 सम्पत्ति एवं 01 छेडखानी व झगडें से सम्बन्धित कुल 09 प्रकरण प्राप्त हुये। सुनवाई करने के साथ ही राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड ने सम्बन्धित अधिकारियों को नियमानुसार यथाशीघ्र कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने महिला थाने से प्राप्त प्रकरणों के बारे में समीक्षा की और लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिये। जनसुनवाई के उपरान्त वन स्टॉप सेन्टर हाथरस का निरीक्षण किया तथा वहॉ आवासित बालिका से वार्ता कर उसे वहॉ मिलने वाली सुविधाओं के बारे म...