पौड़ी, अप्रैल 5 -- पुलिस क्षेत्रा​धिकारी सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने कोतवाली पौड़ी का अर्द्धवा​र्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान लंबित प्रकरणों का समयाव​धि पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। शनिवार को सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने निरीक्षण के दौरान कोतवाली कार्यालय के सभी रजिस्टरों व अ​भिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीएनएस पोर्टल व सीएम हेल्प लाइन व ऑनलाइन प्रव​ष्ठियों का बारीकी से जायजा लिया कोतवाली प्रभारी को शिकायती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण, जांच अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने, वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करने व लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की साफ-सफाई रखने को कहा। उपनिरीक्षक व आरक्षी पुलिस कर्म...