सुपौल, अप्रैल 20 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कोसी आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को प्रेक्षागृह में बैठक हुई। उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध अभियान अंतर्गत 150 वाहन का नियमानुसार नीलामी कार्य विगत छह माह से अधिक से लंबित है जिसे अविलंब नष्पिादित करने का नर्दिेश दिया गया है। आयुक्त ने संभावित बाढ़ और सुखाड़ से निपटने के लिए प्रमंडलीय जिलों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नर्धिारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार तटबंधों की सतत निगरानी एवं आवश्यंतनुसार संधारण कार्य के सम्यक नष्पिादन, सभी प्रकार के जीवन रक्षक दवाओं के उपलब्धता, आपदा जन्य परस्थितिि से निपटने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी को ससमय पूर्ण करने का नर्दिेश दिया गया है। बैठक में जिलावार पुनर्वास के लिए की जा रही समीक्षा के क्रम में सहरसा व मधेपुरा में शून्य और सुपौल में ए...