कोटद्वार, जून 16 -- नगर निगम के अंतर्गत शिब्बूनगर निवासी और सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी रमेश कठैत ने विभाग पर उनके देयकों का अब तक भुगतान न करने का आरोप लगाया है। कहा कि इस कारण उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सोमवार को कृषि निदेशक को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि वे कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग की कोटद्वार इकाई में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। 31 दिसंबर 2024 को वे सेवानिवृत्त हुए। लेकिन अभी तक उन्हें उनकी पेंशन व देयकों का भुगतान नहीं हो पाया है। इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में उन्होंने कृषि निदेशक से इस संबंध में अविलंब कार्रवाई करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...