उन्नाव, अगस्त 20 -- उन्नाव। जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष अनुपम मिश्र, महामंत्री रामजन्म सिंह व संरक्षक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीएसए से भेंट कर शिक्षक समस्याओं पर वार्ता की । प्रतिनिधिमंडल ने अभी तक लंबित चयन वेतनमान को पूरे जनपद में एक अभियान चलाकर शीघ्र स्वीकृत करने का अनुरोध किया। बिछिया के तत्कालीन बीईओ स्व. विनोद पांडे के आकस्मिक निधन के कारण उनकी आईडी पर लंबित अवकाशों का निराकरण कर शीघ्र स्वीकृत करवाने के लिए कहा। बीएसए ने कहा कि इन दोनों प्रकरणों पर पत्र जारी कर दिया गया है,शीघ्र ही निराकरण कराया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश मिश्र, अनूप कुमार शुक्ल, रामबाबू सिंह, तौसीफ अली खान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...