मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी। चम्पारण परिक्षेत्र, बेतिया के डीआईजी हरिकिशोर राय ने बुधवार को मोतिहारी पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस केंद्र में आयोजित परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के मुख्य एजेंडे में पुलिस केंद्र में मौजूद पुरानी और अनुपयोगी वाहनों का भौतिक सत्यापन करना शामिल था। डीआईजी हरिकिशोर राय ने 15 वर्षों से अधिक पुरानी हो चुकी जीप, कार, बस और बाइक सहित कुल 30 गाड़ियों का बारीकी से निरीक्षण किया। इन गाड़ियों को पहले ही रद्दीकरण के लिए प्रस्तावित किया जा चुका है। वाहनों की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के बाद डीआईजी ने इनके रद्दीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुरानी और अनुपयोगी गाड़ियों के कारण ...