रामपुर, अक्टूबर 10 -- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं से संबंधित सभी लंबित कार्यों और शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। मंत्री ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति और समयबद्ध सेवा देना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतें समय पर सुनी और सुलझाई जाएं, यही सुशासन का मूल है। कोई उपभोक्ता असुविधा में न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।श्री शर्मा ने यह भी कहा कि लाइन रखरखाव, ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापन और बिलिंग से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए ताकि नागरिकों का भरोसा बढ़े। बैठक के बाद मंत्री शर्मा ने विभिन्न ...