समस्तीपुर, जनवरी 5 -- समस्तीपुर,। डीएम रोशन कुशवाहा ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को की। इस दौरान लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया। डीएम ने डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान अंचलवार लंबित मामलों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि बिना किसी ठोस कारण के कोई भी आवेदन लंबित न रहे। उन्होंने समय सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। रैयतों की जमाबंदी में सुधार हेतु लाए गए इस नए पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की स्थिति को देखा। वहीं जमीन की डिजिटल मापी की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और आवेदकों को ससमय सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कह...