समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- समस्तीपुर, निप्र। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे जिले में अपराध पर नियंत्रण और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए चलाये जा रहे अभियान को निरंतर जारी रखने का निर्देश एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने दिया है। इसको लेकर एसपी ने सभी एसडीपीओ, डीएसपी व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है। एसपी ने कहा कि चुनावी ड्यूटी के बाद अब पुलिस की प्राथमिकता जिले में सक्रिय उन आपराधिक गिरोहों को पूरी तरह निष्क्रिय करना है, जो संगठित तरीके से वाहन चोरी, गृहभेदन, मोबाइल स्नैचिंग और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 10 से 15 प्रमुख आपराधिक गिरोह चिह्नित हैं, जिनके सदस्यों का आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा है। थाना स्तर पर ऐसे गिरोहों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए, उनके मूवमेंट की सतत मॉनिटरिंग हो त...