लखीसराय, जून 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर सोमवार को लखीसराय थाना परिसर में लंबित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने की। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सभी अनुसंधानकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की गई थी। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की तथा प्रत्येक अनुसंधानकर्ता से उनके द्वारा निष्पादित एवं प्रगति पर चल रहे मामलों की जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के क्रम में विशेष रूप से गंभीर अपराधों, लंबित गिरफ्तारी वारंटों, चार्जशीट दायर करने की स्थिति एवं न्यायालय से संबंधित कार्यों पर विशेष बल दिया गया। थानाध्यक्ष श्री साहनी ने अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित मामलों के निष्पादन मे...