बगहा, मई 18 -- जगदीशपुर। अपराध व शराब को लेकर पुलिस सख्त है। जिसको लेकर पूर्व से लंबित काण्ड का निष्पादन हेतू वरीय अधिकारी संबंधित थाना पहुंच उक्त मामले की समीक्षा कर रहे हैं। इस क्रम मे योगापट्टी सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार ने जगदीशपुर थाना के लंबित काण्ड का समीक्षा की। साथ ही संबंधित पुलिस पदाधिकारी के त्वरित मामले की निष्पादन करने की नसीहत दी। साथ ही शराब व शराबी पर नकेल कसने हेतू सभी चौकीदार से इस संदर्भ मे जानकारी प्राप्त की। अपने अपने क्षेत्र मे हो रहे शराब के धंधा मे संलिप्त लोगो को चिह्नित कर गिरफ्तार कराने की बात भी कही। थानाध्यक्ष राहुल सिंह को नियमित वाहन जांच करने की भी बात कही। इस दौरान दारोगा रणविजय सिंह,दारोगा रामसेवक सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...