पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की समिति/निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा एवं व्यापार बन्धु समिति बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल की विभागवार समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान समयान्तर्गत विभाग स्तर पर लम्बित आवेदन पत्र श्रम प्रवर्तन विभाग 4, कृषि विभाग 8, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड 4, राजस्व 14, उप्र विद्युत परिषद 1, विद्युत सुरक्षा निदेशालय 1, रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी और चिट 1, एवं अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास के 2 लम्बित पाए गए। डीएम ने समस्त सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए लंबित आवेदन पत्र का शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में एवी मौरी/यूपीसीडा औद्योगिक आस्थान भरा पचपेड़ा निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि भरा पचपेडा ...