लातेहार, अक्टूबर 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास व अम्बेडकर आवास योजना की समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ चंदन प्रसाद ने की। उन्होंने लंबित आवास के मामलो की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी पंचायत सचिव व स्वयंसेवकों को निर्देश दिया कि जितने भी आवास लंबित है । उन सभी को जल्द से जल्द पूर्ण कराये। सभी को आवास पूर्ण करने को लेकर पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित करते हुवे सभी लंबित आवास में भ्रमण कर पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना कुशध्वज कुमार, पंचायत सचिव चंदन कुमार, गोपाल सिंह, आरती सक्सेना समेत सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...