रांची, दिसम्बर 22 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य सरकार की विकास योजनाओं की प्रगति और उनके क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के प्रारंभ में उपायुक्त आर. रॉनिटा ने सांसद कालीचरण मुंडा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास कुमार मुंडा, खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, सभी प्रखंड प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड एवं अंचल अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। ...