पीलीभीत, अप्रैल 10 -- नालों की इंटर कनेक्ट करने की प्रक्रिया को बारिश ने रोक दिया। छतरी चौराहे से रेलवे स्टेशन को जाने वाले मार्ग पर पिछले कई दिनों से खोदे गए नाले का काम पानी भरने से रुक गया। अब पानी हटने के बाद इसे सूखने में काफी वक्त लगने के आसार हैं। नवरात्र की अष्टमी वाले दिन बिना किसी पूर्व सूचना के शुरू कराया गया काम अभी निपटता नजर नहीं आ रहा है। जबकि यह मार्ग रेलवे स्टेशन समेत राजाबाग, वल्लभनगर, लायंस स्कूल, बरहा, रेलवे कॉलोनी , पूरनपुर बायपास को कनेक्ट करता है। यहां नालों को इंटरलिंक करने के काम में अदूरदर्शिता ने लोगों की मुसीबतें खड़ी कर दी है। पिछले दिनों फटी पाइप लाइन को तो ठीक कर दिया गया। पर बाद में अब तक यहां निर्माण कार्य अभी पूरा होने में नहीं आ रहा। गुरुवार को नवनिर्मित कार्य के बीच बरसात का पानी भर गया। इससे काम रोक दि...