जहानाबाद, अगस्त 2 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा करपी प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर चाय में पशु उपचार सह जागरूकता शिविर लगाया गया। साथ ही वैसे पशु जो लैंपी से ग्रसित पाए गए उनका टीकाकरण एवं स्थल पर ही उनका उपचार किया गया। पशुओं की सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता है, जिसका मुख्य उद्देश्य एलएसडी (लम्पी स्किन डिजीज) जैसी खतरनाक बीमारी से पशुओं की रोकथाम और नियंत्रण है। जिला पशुपालन कार्यालय के कर्मी द्वारा ग्रामीण पशुपालकों को एलएसडी के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में जागरूक किया गया। बीमार पशुओं की मौके पर ही जांच और निशुल्क उपचार किया गया साथ ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी शिविर में सम्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...