देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। लंपी से निपटने को जिले को 1.55 लाख डोज वैक्सीन मिली है। इनमें से अब-तक 1100 गांवों में 1.23 लाख टीके लगाये जा चुके हैं। लंपी से अब-तक 2 हजार गोवंश संक्रमित हो चुके हैं, इनमें डेढ़ हजार लंपी संक्रमित गोवंश इलाज से ठीक हो चुके हैं। लंपी से संक्रमित गोवंश का इलाज करने को जिले में पांच मोबाइल यूनिट चल रही हैं। जिले को अब-तक 155000 डोज एलएसडी. वैक्सीन प्राप्त हुई है। 21वीं पशुगणना के अनुसार जनपद में कुल 150934 गोवंश है। इनमें से 123200 पशुओं को टीके लगाये जा चुकें हैं। 16 विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों पर 142100 डोज आपूर्ति की गयी है। 18900 वैक्सीन पशु चिकित्सालयों पर तथा केन्द्रीय भण्डार में 12900 वैक्सीन है। जनपद में कुल 160 ईपी सेन्टर है, जिसमें 320 गांव सम्मलित है। लंपी से संक्रमित गोवंशों...