देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। लंपी रोग की चपेट में आने से चार पशुओं की मौत हो चुकी है, जबकि एक हजार बीमार हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जिले के 200 गांवों में लंपी रोग का प्रभाव हैं, जहां के पुशओं में यह बीमारी फैली है। वहीं इलाज करने से 500 लंपी पीड़ित पशु ठीक हो चुके हैं। लंपी बीमारी पर अंकुश लगाने को 500 गांवों में 42 हजार को टीके लगाये जा चुके हैं। प्रभावित गांव में अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। बरसात के सीजन में पशुओं में लंपी रोग का प्रकोप बढ़ने लगा है। गंदगी व पशुओं के रहने वाले स्थान की साफ-सफाई नहीं होने से यह बीमारी तेजी से पशुओं में फैलने लगी है। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान के तहत लम्पी बीमारी से बचाव को टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके प्रसार को देखते हुए शासन स्तर से 75 हजार टीक आये थे, इसमें ...