प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- सुवंसा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड गौरा के गांवों में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इस रोग से बड़ी संख्या में मवेशी बीमार पड़ रहे हैं। टीकाकरण की समुचित व्यवस्था न होने से पशुओं के जीवन पर संकट मंडरा गया है। लंपी वायरस के फैलने से पशुपालकों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीमार जानवरों के इलाज और देखभाल में उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को अतिरिक्त टीम लगाकर संक्रमित पशुओं का उपचार व टीकाकरण की व्यवस्था करानी चाहिए। पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ रामकुमार यादव ने पशुपालकों को सलाह दी है कि बीमार जानवरों को स्वस्थ जानवरों से अलग रखें। पशुशालाओं की नियमित सफाई करें, मच्छर-मक्खियों से बचाव करें और तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें। विशेषज...