बेगुसराय, सितम्बर 10 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में लम्पी बीमारी से सैकड़ों पशु आक्रांत हैं। बीमार पशु उचित इलाज के आभाव में दम तोड़ रहे हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती ढाई माह से प्रखंड क्षेत्र में इस बीमारी का प्रकोप जारी है। इस बीमारी में सर्वप्रथम पशुओं के शरीर पर, छोटी-छोटी चकती निकलनी शुरू हो जाती है। यह छोटी-छोटी चकती दो से चार दिनों के अंदर शरीर पर घाव में तब्दील हो जाती है। शरीर पर घाव बन जाने के बाद पशुओं में असहनीय पीड़ा व कष्ट शुरू हो जाता है। दुधारू पशुओं का तो दूध ही समाप्त हो जाता है। प्रखंड क्षेत्र में पशु हॉस्पिटल के आभाव के कारण पशुओं का सही व उचित इलाज नहीं हो पा रहा है। एक सप्ताह पू्र्व रामपुर कचहरी निवासी योगेन्द्र चौरसिया,उपेन्द्र चौरसिया, पंकज कुमार सिंह, संजीत कुमार सिंह की बाछी, उपेन्द...