समस्तीपुर, अगस्त 21 -- विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों पशुओं में लंपी बीमारी बहुत तेजी से फ़ैल रहा हैं। दर्जनों पशु वर्तमान में लंपी बीमारी से ग्रसित है। लंपी बीमारी से पशुपालक चिंतित हैं। अपने पालतु पशुओं को इन बीमारी से बचाने के लिए पशुपालको को सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं है और ना ही सरकारी आर्थिक मदद मिल रही है। बताया जाता है कि वायरस जनित रोग होने के कारण इसका समुचित उपचार भी नहीं हो पाता है। जिसके कारण ऐसे पशुओं की मौत की भी संभावना बनी रहती है। जिससे किसान चिंतित रहते हैं। कल्याणपुर के पशु पालक रंजीत कुमार, रामनाथ राय, चकहबीब के संजीव कुमार, महिषी राम दयाल सिंह आदि बताते हैं पशुओं में लंपी बीमारी का फैलाब हो रहा है। इसका बचाव अति आवश्यक है। इस बीमारी से गंभीर रूप से ग्रषित मवेशी की मौत होने की भी संभावना बनी रहत...