देवरिया, सितम्बर 13 -- महुआडीह(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र में लंपी वायरस की दस्तक से पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। बैतालपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत विशुनपुर मुरार में लंपी वायरस की चपेट में आने से आधा दर्जन पशु पीड़ित हैं। इस बीमारी के आसपास के कई गांवों में फैलने की आंशका से पशुपालकों में भय व्याप्त है। इसे देखते हुए पशुपालक अपने गोवंशों को लंपी बीमारी से बचाने के लिए एहतियात बरतने के साथ-साथ इलाज भी करा रहे हैं। गांव के हरिकेश यादव, राजेश, सुभाष, कन्हैया समेत गांव के अन्य कुछ लोगों के लगभग आधा दर्जन पशुओं में लंपी बीमारी के लक्षण मिले हैं। इन लोगों ने बताया कि उनका गोवंश पिछले कुछ दिनों से वायरस की चपेट में हैं और कुछ खा-पी नहीं रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...