गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- संग्रामपुर। क्षेत्र में लंपी बीमारी से पालतू पशु बीमार हो रहे हैं। समुचित इलाज न हो पाने के चलते पशुपालक परेशान हैं। जरौटा गांव में शिव पूजन मिश्र की गाय का बछड़ा लंपी बीमारी से ग्रसित है। पशु अस्पताल संग्रामपुर जाने पर डाक्टर नहीं मिल रहे। जिन पशुपालकों के पशु इस बीमारी से ग्रसित हैं वे दवा कराते हुए परेशान हो गए हैं। डाक्टर भी बेहतर इलाज नहीं बता पा रहे हैं। राम पाण्डेय ने बताया कि उनके चाचा की गाय लंपी बीमारी से ग्रसित थी। जिसका हजारों रुपए का इलाज कराने पर भी उसकी जान नहीं बची। लोगों ने पशु विभाग से लंपी बीमारी के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...