मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लंपी रोग पर नियंत्रण के लिए पशुओं का टीकाकरण शुरू हो चुका है। यह अभियान 15 दिन तक चलेगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज मेहता ने बताया कि जिले में 3.41 लाख गाय और बाछी को टीका देने का लक्ष्य है। जिला पशुपालन पदाधिकारी सभी पंचायतों में टीकाकरण के लिए अगल से कर्मी तैनात किए गए हैं। जिले में 32 पशु अस्पताल हैं, जहां से टीकाकरण का काम संचालित किया जा रहा है। तीन प्रखंड गायघाट, कटरा और सरैया में पशु चिकित्सक नहीं होने से वैकल्पिक प्रभार में चिकित्सक तैनात किए गए हैं। हालांकि, इन तीन अस्पताल में नये चिकित्सक तबादला होकर आ रहे हैं। इधर, किसान उत्पादक संगठन तिमुल सुधा डेयरी के अध्यक्ष डॉ. परमानंद राय ने बताया कि दो मवेशियों की लंपी से मौत की जानकारी मिली है। इसमें रामदयालु के नि...