प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। पूर्व आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी को हाल में लंदन समिट एंड अवॉर्ड्स-2025 नामक एक अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में 'चेंजमेकर इन स्किल डेवलपमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी डॉ. दरबारी को यह सम्मान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की वंचित छात्राओं को निरंतर कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने और उप्र के ग्रामीण क्षेत्रों में स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए दिया गया है। समारोह में यूके के सांसद व मंत्री पॉल स्क्यूली, पूर्व सांसद वीरेंद्र शर्मा, पूर्व भारतीय सांसद केसी त्यागी, ऑब्जर्वर डॉन के चेयरमैन डॉ. हरिओम त्यागी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...