बगहा, फरवरी 15 -- बेतिया। ग्राहको की मांग के अनुसार नए वेराइटी व नए लुक मे रेडीमेड कपड़ो के शो रूम लंदन ब्रेरी का उद्घाटन सुप्रिया सिनेमा रोड़ मे बंधन बैंक के बगल मे हुआ। कंपनी हेड परमिंदर कौशिक ने बताया की लो प्राइस में प्रीमियम कपड़े का कलेक्शन ग्राहको के लिए मौजूद है।शो रूम के मालिक विवेक गुप्ता ने बताया की शहर मे इस तरह का पहला शो रूम खुला है। मौके पर एचड़ीएफसी के प्रबंधक अशोक कुमार,पीयूष कुमार,बीरेंद्र कुमार,नितीश,तन्वीर खान,सतीस कुमार,परवेज आलम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...