नई दिल्ली, अगस्त 4 -- लंदन की सड़कों पर तंबाकू और पान की पीक से होने वाले दागों का वीडियो वायरल हो रहा है। ये दाग रेनर्स लेन से नॉर्थ हैरो तक के इलाकों में देखे गए। वीडियो में कूड़ेदान, फुटपाथ और सड़कों पर गहरे लाल निशान दिखाई दे रहे हैं। रेनर्स लेन के लोगों का कहना है कि पान और चबाने वाले तंबाकू की दुकानों के आसपास ये दाग ज्यादा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ हैरो में नई पान की दुकान के खिलाफ लोगों ने याचिका दायर की है। उन्हें चिंता है कि इससे पान चबाने और पीक थूकने की समस्या और बढ़ जाएगी। यह भी पढ़ें- बढ़ेंगे रोजगार, छंटनी का केवल बहाना है AI: सेल्सफोर्स के सीईओ का बड़ा दावा यह भी पढ़ें- रूस में अंदर तक तबाही मचा रहे यूक्रेनी ड्रोन, रेलवे स्टेशन को बनाया निशाना सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने अपने गुस्से का इजहार कि...